पटरी से उतरी सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं ,भटक रहे मरीज

अनिल मिश्रा (उप संपादक)

कायमगंज फर्रुखाबाद । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज की स्वास्थ्य सेवाएं खराब दौर से गुजर रही हैं। यहां की चिकित्सा व्यवस्था फिलहाल संविदा चिकित्सकों के भरोसे चल रही है । यहां आने वाले मरीजों को सुविधा के नाम पर सिर्फ और सिर्फ असुविधा का सामना करना पड़ता हैए ना तो इस अस्पताल में चिकित्सक हैं और ना ही स्टॉफ कई .कई घंटे मरीज दवा लेने के लिए दवा वितरण कक्ष के सामने खड़े देखे जा सकते हैं। लेकिन कर्मचारियों के सिर पर जूं तक नहीं रेंगती। कई बार मरीजों का कर्मचारियों से विवाद तक होते हुए देखा जाता है।

बताते चलें कि कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो ही स्थाई नियुक्ति वाले चिकित्सक हैं जबकि दो संविदा चिकित्सक हैं। बस इन्हीं के हवाले से अस्पताल रोते बिलखते चल रहा है । चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सरवर इकबाल अपने कमरे में बैठते ही नहीं। इसके अलावा डॉ विपिन सिंह कभी कोर्ट के काम से तो कभी उनकी ड्यूटी पोस्टमार्टम हाउस पर लगा दी जाती है। जिसके चलते उनके कमरे की सीट भी खाली रहती है।ए यहां आने वाले मरीजों का कहना है कि जब चिकित्सक एवं स्टाफ है ही नहीं तो फिर इस अस्पताल में ताला क्यों नहीं लगा दिया जाता। मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कर्मचारी एवं चिकित्सक ना होने की वजह से मरीज इधर.उधर भटकते नजर आते हैं। ऐसी बदहाल पटरी से उतरी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं के कारण परेशान मरीज झोलाछाप डॉक्टरों तथा निजी चिकित्सकों से उपचार कराने के लिए विवश हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *