फर्रुखाबाद। गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, चित्र का अनावरण तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा । शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी तथा सड़क सुरक्षा अभियान की रैली का होगा आयोजन। खेल विभाग द्वारा पैदल चाल प्रतियोगिता सहित विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित होंगे कार्यक्रम मलिन बस्तियों में तथा ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा । आमजन को खादी की उपयोगिता के सम्बंध में जागरुक किया जाएगा।