फर्रुखाबाद। जिला राठौर साहू समाज का वार्षिकोत्सव तथा प्रतिभाशाली सम्मान समारोह ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 2020,21,22 के हाई स्कूल से प्रास्नातक तथा टेक्निकल क्षेत्र के प्रतिभाशाली 387 को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राजेश राठौर ने कहा समाज के लोगो को एक मत के साथ संगठित रहना होगा,मेधावियों को प्रेरणा दी कि कड़ी मेहनत करे, देश तुम्हारा इंतजार कर रहा है। विशिष्ट अतिथि राजकुमार राठौर व श्रीमती उर्मिला राठौर ने भी मेधावियों को प्रोत्साहित किया ।
सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त दिवेदी, सुशील शाक्य ने भी मेधावियों को इसी प्रकार से परिश्रम करते रहने की प्रेरणा दी।जिला अध्यक्ष फतेहचंद्र राठौर,राकेश राठौर ने समाज के लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद संगठन का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ जिसमे जिला अध्यक्ष रामसिंह राठौर,महामंत्री विजय राठौर,कोषाध्यक्ष रामौतार राठौर को चुना गया। इस मौके पर सुधीर,पंकज, अमर सिंह,संगीताचार्य मुन्ना लाल,सेवाराम,सुनील राठौर ने विचार व्यक्त किए । अध्यक्षता राम नरेश राठौर व संचालन श्रीमती इंदिरा राठौर ने किया ।