आरटीओ कानपुर ने  ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही हेतु कमेटी बनाकर कार्यवाही के दिए आदेश,

राजस्व वसूली में जिले का स्थान टॉप 5 में होने पर एआरटीओ की  पीठ थपथपाई
फर्रुखाबाद  ।  फर्रुखाबाद जिले के दौरे पर पहुंचे आरटीओ कानपुर ने एआरटीओ को डग्गामार वाहनों और उनके काउंटरों को बस अड्डे के परिक्षेत्र से दूर ले जाने के लेकर अभियान चलाने के आदेश दिए। ओवर लोड वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।उन्होंने अन्य योजनाओ की समीक्षा भी की। इस दौरान राजस्व वसूली में जिले का स्थान प्रथम पांच में होने पर एआरटीओ की पीठ थपथपाई।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन कानपुर राकेंद्र सिंह व आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह  बुधवार को जिले के दौरे पर आए।वह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पंहुचे। उन्होंने राजस्व कार्यों, एक मुश्त समाधान योजना की समीक्षा की।इसके साथ ही पटल प्रभारियों से भी जानकारी कर बेहतर कार्य सम्पादित करनें के निर्देश दिए।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ओवर  लोड वाहनों व डग्गामार वाहनों पर शिकंजा करनें के भी निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों खास कर ओवरलोड ट्रैकों पर कार्रवाई के लिए वह विभाग को आदेश देते हैं कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कमेटी बनाई जाए और बड़े स्तर पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि जनपद राजस्व वसूली में टॉप 5 नंबर पर चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *