farrukhabad jmt news फतेहगढ़ मुख्य बाजार में नगर पालिका की टीम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटवाया गया, इस दौरान जिला व्यापार मंडल और नगर पालिका के टीम के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। दुकान तोड़ने को लेकर जिला व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालू कनौजिया टीम से मिल गए और दुकान तोड़ने से पहले व्यापारी को समय देने की बात कही, उनकी बात का समर्थन पूरी व्यापार मंडल की टीम ने किया तो उन्होंने दुकान तोड़ने से पूर्व व्यापारी को आधा घंटा समय दे दिया और इतनी देर में अधिगम हटाने हटाने को कहा।अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पूरे बाजार में हड़कंप मचा रहा और व्यापारी अपना अपना सामान लेकर भागते दिखाई दिए।
ई ओ नगर पालिका विनोद कुमार ने कहा कि बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी व्यापारियों ने नाली के ऊपर किया गया अतिक्रमण नहीं हटाया है इस कारण से सख्त कार्रवाई शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि व्यापारी अपना नाले के ऊपर का आक्रमण हटा ले। न हटाने की स्थिति में उनका अतिक्रमण तो हटाया ही जाएगा और उनके ऊपर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई भी की जाएगी। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कनौजिया लालू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम, मीडिया प्रभारी सौरभ शुक्ला , विक्की अग्रवाल आदि साथ में रहे हालांकि व्यापार मंडल के नेताओं की नगर पालिका के टीम के सामने कुछ भी नहीं चली और टीम ने अतिक्रमण को नियम अनुसार हटवा ही दिया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम ने बताया की किसी का सामान नीलाम नहीं होने दिया और कोई भी टूट फूट नहीं होने दी गई। व्यापार मंडल ने व्यापारियों को समय दिलवाकर अतिक्रमण हटाने की बात कही है, अतिक्रमण हटा लें ताकि नुकसान न हो।