farrukhabad jmt news । मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव मदनपुर निवासी सुधीर श्रीवास्तव उर्फ टिंकू की पुत्री जागृति की शादी जनपद फिरोजाबाद के गांव रतौली निवासी मुन्नालाल श्रीवास्तव के पुत्र पवन के साथ तय हुई थी । बीते दिन 4 दिसंबर को बारात मदनपुर आई थी। रात 9:00 बजे बारातियों का स्वागत सत्कार करने के बाद इटावा बरेली हाईवे पर स्थित चौकी मदनपुर के सामने एक मकान में तिलक समारोह की रस्म हो रही थी। इसके बाद द्वाराचार की तैयारी होने लगी ।
घर से लगभग 100 मीटर दूर इटावा बरेली हाईवे पर बाराती बैंड बाजे के साथ नाचते हुए आ रहे थे । रात लगभग 10:00 बजे बेवर की तरफ से आ रही एक अज्ञात डीसीएम चालक ने डी सी एम को तेजी से चलाते हुए बाराती रतौली निवासी शिवा तथा बैंड कर्मी इटावा रोड बेवर निवासी रामजीत सक्सेना को टक्कर मार दी । जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।
एक्सीडेंट की सूचना से शादी की रस्में बंद हो गई । शादी वाले घर में हड़कंप मच गया । आनन.फानन में बैंड के अन्य कर्मचारी घायल रामजीत सक्सेना को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद लाये । हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल आगरा ले गए । जबकि बाराती शिवा को उसके रिश्तेदार लोहिया ले गए । जहां से स्वजन गंभीर रूप से घायल शिवा को भी आगरा ले गए । खबर लिखे जाने तक बैंड कर्मचारी रामजीत सक्सेना की हालत गंभीर बनी हुई थी । शादी की रस्मों को जल्दबाजी में करने के बाद सुबह 10:00 बजे लड़की की विदा की गई । जबकि पूरी बारात रात में ही अपने घर वापस लौट गई ।