फर्रुखाबाद । थाना राजेपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला।खेत देखकर मां के साथ घर वापस आ रहे बच्चे को इको कार ने कुचल दिया।परिजन एंबुलेस से जिला अस्पताल लोहिया लाए।जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई।पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम डबरी निवासी पवन राठौड़ दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करते है। गुरुवार को पवन की पत्नी सोनम अपने पुत्र कार्तिक 10 वर्ष के साथ खेत पर गई थी। गेहूं की फसल को देखने के बाद सोनम बेटे कार्तिक के साथ घर आ रही थी।गांव में ही तेज रफ्तार ईको कार ने बच्चे को कुचल दिया,कार का पहिया बच्चे के सिर के ऊपर से निकल गया।जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजन जिला अस्पताल लोहिया लेकर आए। सात मिनट उपचार के बाद बच्चे की मौत हो गई। डॉ ऋषिकांत वर्मा ने चिकित्सीय परीक्षण कर शव मोर्चरी में रखवा दिया।
थाना राजेपुर के उप निरीक्षक शिशुपाल ने जिला अस्पताल लोहिया पहुंच शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।