शहर कोतवाल ने अपने निवास और प्रतिष्ठानों के बाहर सीसी कैमरे लगाए जाने का किया अनुरोध।
फर्रुखाबाद। jmt news फर्रुखाबाद कोतवाली पर एक संभ्रांत नागरिकों की पीस कमेटी की बैठक कोतवाली इंस्पेक्टर श्री पांडे जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से प्रमोद गुप्ता कार्यकारी जिला अध्यक्ष , अरविंद कुमार गुप्ता, राजू भैया जिला उपाध्यक्ष , मुकेश गुप्ता मंडल संगठन मंत्री कानपुर मंडल एवं जिला मीडिया प्रभारी , जितेंद्र अग्रवाल नगर महामंत्री तथा आनंद मोहन वर्मा संयुक्त महामंत्री ने मुख्य रूप से इस बैठक में भाग लिया। इस मीटिंग के एजेंडा में 6 दिसंबर को शहर में शांति बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ विचार विमर्श किया ।
बैठक में जितेंद्र अग्रवाल ने यातायात में जाम की समस्या के बारे में बताया । बैठक में प्रमोद गुप्ता जी ने कहा कि हमारा संगठन जनहित के कार्यों में तथा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन के साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा रहेगा ।
बैठक में मुकेश गुप्ता ने कहा कि विगत कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी 6 दिसंबर को पूरे फर्रुखाबाद में शांति व्यवस्था बनी रहेगी। क्योंकि यहां सभी धर्मो के लोगों के दिलों में भाईचारा की भावना बसी हुई है। कोतवाली इंस्पेक्टर श्री पांडे ने सभी लोगों से अपने निवास और प्रतिष्ठानों के बाहर सीसी कैमरे लगाए जाने का फिर से अनुरोध किया है ।