कई संवदेनशील इलाकों के आस- पास पुलिस ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से छतों की निगरानी की ।
फर्रुखाबाद। बाबरी मस्जिद विध्वंश दिवस पर जिला प्रसाशन पूरी तरह अलर्ट दिखाई दिया। लेकिन जिले में गंगा जमुनी तहजीब के चलते बाबरी मस्जिद विध्वंश दिवस पर माहौल शान्ति पूर्वक रहा।
वैसे जिला प्रशासन ने बावरी मस्जिद की वर्षी और जुमे की नवाज़ को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा पूरे शहर में लगा दिया. था। फर्रुखाबाद शहर की जामा मस्जिद सहित कई जगहों पर पुलिस का सख्त पहरा रहा । जिलाधिकारी डॉ वी. के. सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शहर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । कई संवदेनशील इलाकों के आस पास पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से छतों की निगरानी की गई । जिले भर में शांति पूर्ण तरीके से अदा की गई। जिले में गंगा जमुनी तहजीब कायम है यहां हिन्दू मुस्लिम समाज के लोग मिल जुल कर रहते है। हर त्यहौरो को मिल जुल कर मनाते है। जिले में में गंगा जमुनी तहजीब के चलते बाबरी मस्जिद विध्वंश दिवस पर माहौल शान्ति पूर्वक रहा। जिला प्रसाशन शाम तक शहर के पल पल की खबर लेता रहा।सुरक्षा व्यवस्था जायजा लेने निकले अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, सीओ सिटी व अन्य पुलिस अधिकारी फतेहगढ़ कोतवाल के साथ मौजूद रहे l