दशहरा को प्रतिभाशाली किए जायेगे सम्मानित – वीरेंद्र सिंह राठौर

फर्रुखाबाद। क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि इस बार विजयदशमी व शस्त्र पूजन समारोह 4 अक्टूबर को क्षत्रीय भवन बघार रोड पर मनाया जायेगा। होटल राजपूताना में प्रेस वार्ता के दौरान श्री राठौर ने बताया कि विजयदशमी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कु हरबंश सिंह पूर्व सांसद के अलावा विधायक गणों में मानवेंद्र सिंह रानू,वीर विक्रम सिंह, सत्यपाल सिंह को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत अंक पाने वाले 10बी,12 बी के प्रत्येक प्रतिभाशाली तथा खेलकूद,किसी भी कला में प्रवीण समाज के लोगो को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना के तीन वर्ष बाद अगले वर्ष जनवरी,फरवरी में समाज के लोगो का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जायेगा। जिला अध्यक्ष रामबहादुर सिंह ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चे अपने अंक पत्र की छाया प्रति के साथ इन मोबाइल पर संपर्क करे 9919911122, 7985263455 तथा 9919023946, 7905183214 पर जमा कर सकते है। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव डी एस राठौर, उदय प्रताप राठौर,चंद्रपाल सिंह परिहार आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *