फर्रूखाबाद । जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सातनपुर मंडी फर्रूखाबाद में आरएफसी, पीसीएफ एवं एफसीआई के धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रों पर लक्ष्य के सापेक्ष धान क्रय की स्थिति खराब पाई। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं समस्त केन्द्र प्रभारियों को खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि आरएफसी सेन्टर पर लक्ष्य 15000 कुन्टल के सापेक्ष 4400 कुन्टल, पीसीएफ सेन्टर पर लक्ष्य 4000 कुन्टल के सापेक्ष 1800 कुन्टल एवं एफसीआई सेन्टर पर लक्ष्य 15000 के सापेक्ष 972 कुन्टल ही धान खरीदा गया है।
जिलाधिकारी ने समस्त केन्द्र प्रभारिया को निर्देशित करते हुए कहा कि विगत वर्ष जिन- जिन किसानों द्वारा धान बेचा गया है उनसे प्रतिदिन स्वयं सम्पर्क कर धान खरीदना सुनिश्चित करें। जिन किसानों का धान खरीदा गया है उनसे सम्पर्क कर भुगतान का सत्यापन अवश्य करें।