फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के सात थानों ने, मुख्यमंत्री द्वारा संचालित जनसुनवाई समान्वित शिकायत निवारण प्रणाली मैं प्रथम स्थान पाया है। पुलिस प्रवक्ता ने आज सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में, उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री द्वारा संचालित जनसुनवाई समान्वित शिकायत निवारण प्रणाली। आई, जी ,आर ,एस। के तहत जिले के संपूर्ण थानों में कार्रवाई शुरू की गई थी।
उन्होंने बताया कि।आई, जी ,आर, एस। की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में, जनसुनवाई की गुणवत्ता उच्च कोटि की रही, जिसके फलस्वरूप जनमानस में पुलिस की कार्यप्रणाली एवं शिकायतों के निस्तारण में, अधिकाधिक संतुष्ट होने पर ही, प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के सात थानों मैं, कायमगंज, फतेहगढ़, मेरापुर, महिला थाना ,जहानगंज, राजेपुर तथामऊदरवाजा को प्रदेश स्तर की रैंकिंग में , प्रथम स्थान मिला है ,जिससे पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई।