कायमगंज फर्रुखाबाद । नगर के मोहल्ला छिपट्टी निवासी एहसान पुत्र मोहम्मद उस्मान ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह आज सवेरे लगभग 11:00 बजे जवाहर गंज (सब्जी मंडी) स्थित अपनी कॉस्मेटिक दुकान की सफाई कर रहा था। सफाई का कूडा दुकान के पास डालने पर उसी के मोहल्ले के निवासी राजिद, मुस्तकीम, नईम खां तथा असद ने गाली गलौज किया ।जिस का विरोध करते ही इन सभी लोगों ने मुझे तथा मेरे परिवारी नोमान, अबरार को लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने एक डंडा एहसान के सिर में मारा। जिससे वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा ।
कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर बहुत मुश्किल से बीच-बचाव करते हुए पिट रहे लोगों को बचाया। यदि लोग मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव ना करते तो हमलावर कोई अनहोनी घटना भी कर सकते थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 504 ,506 के अंतर्गत एनसीआर दर्ज कर ली है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद हमलावर और अधिक गुस्से में आकर धमकियां दे रहे हैं।