अनिल मिश्रा
कायमगंज फर्रुखाबाद। आज उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की एक बैठक फर्रुखाबाद जिले के ग्रामीण मार्केट सिवारा में सम्पन्न हुई।व्यापारियों की इस सभा में सिवारा में दिन प्रतिदिन व्यापारियों की समस्याओ को देखते हुए व्यापार मंडल इकाई का गठन हुआ।
प्रदेश उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, रामप्रकाश यादव, प्रदेश संयुक्त महामंत्री संजय गुप्ता,प्रदेश मंत्री अमित सेठ की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष मनोज कौशल ने सुरेन्द्र गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष, कैलाश चन्द्र सोनी को मार्केट सिवारा इकाई अध्यक्ष, प्रशान्त गुप्ता ‘लालू’ को महामंत्री एवं हरिओम वर्मा को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया।इसके साथ ही युवा जिलाध्यक्ष सुवोध गुप्ता उर्फ मंशाराम ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ- साथ युवा प्रदेश मंत्री अतुल गुप्ता की संस्तुति पर अंशुल गुप्ता को युवा नगर अध्यक्ष,सूरज शर्मा को युवा महामंत्री एवं विशाल गुप्ता को युवा कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। साथ ही वरिष्ठ व्यापारी रामऔतार गुप्ता ,केशव चन्द्र मिश्रा ,रामविलास माथुर ,राजेन्द्र मिश्रा ,रामदुलारे शर्मा ,उदयवीर शाक्य ,राधेश्याम बाथम सहित 15 संरक्षक चुने गए।
उपस्थित सभी व्यापारी भाइयों ने एक स्वर में व्यापारियों की समस्याओं एवं व्यापारी संघर्ष के लिए एक साथ रहने का वचन दिया।सभा की अध्यक्षता रामऔतार गुप्ता ने की तथा सफल संचालन कायमगंज नगर महामंत्री अमित सेठ ने किया।
इस अवसर पर जय दयाल वर्मा, रामलडैते राठौर,रामनिवास मास्टर, सुजन शाक्य, रामवीर टेलर,नन्हेंलाल, संजू पाल,गिरीश शाक्य, शिवराम,नरेश चक्रवर्ती, आमिर खान,अनुज मिश्रा सहित लगभग 200 लोग उपस्थित रहे।