जीएसटी सर्वे का विरोध कर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन

अनिल  मिश्रा 
कायमगंज  फर्रुखाबाद ।उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पिछले कुछ दिनों से स्टेट जीएसटी की टीमें पूरे प्रदेश के अधिकांश जिलों तथा महानगरों एवं बाजारों में व्यापारियों की दुकानों व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर कर अपवंचना के मामलों का खुलासा करने में जुटी है । अचानक हर जगह पडने वाले छापों से व्यापारी तथा सभी व्यापारी संगठन नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।

आज जिला भारतीय उद्योग व्यापार मंडल फर्रुखाबाद ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन, उप जिलाधिकारी कायमगंज संजय सिंह को सौंप कर कड़ा विरोध जताया। दिए गए ज्ञापन में संगठन ने कहा है कि पूरे प्रदेश के अधिकतर जिलों ब महानगरों एवं बाजारों में जीएसटी एवं एसआई वी के अधिकारियों द्वारा छापे डाले जा रहे हैं। उनका कहना है कि छापों की वजह से पूरे प्रदेश व जिलो तथा नगरों के व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। अधिकारियों के द्वारा हो रहे उत्पीड़न एवं छापों को तत्काल बंद कराया जाए। क्योंकि इस तरह की अनावश्यक कार्यवाही से प्रदेश का व्यापारी वर्ग भयग्रस्त एवं दहशत में है। उनका कहना है कि इस सर्वे से स्पेक्टरराज और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। व्यापारी समाज का उत्पीड़न होगा। जिससे ईमानदार व्यापारी परेशान होंगे। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कई दशकों से यह सर्वे बंद थे। लेकिन विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा शिकायत के आधार पर सर्वे कानून जीएसटी में है, किंतु वर्तमान में प्रदेश में चल रहे सामान्य सर्वे से व्यापारियों में दहशत व्याप्त होती जा रही है। इसलिए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला इकाई इस सर्वे को उचित नहीं मानता ।उनकी मांग है कि सर्वे तत्काल बंद कराते हुए व्यापारी वर्ग को राहत प्रदान की जानी चाहिए।

प्रदेश महिला चेयरमैन मिथिलेश अग्रवाल के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन पर अन्य पदाधिकारियों ने भी हस्ताक्षर किए और यह ज्ञापन एसडीएम कायमगंज को विषय वस्तु से अवगत कराते हुए सौंप दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री, जिला महामंत्री अनुपम अग्रवाल ,जिला कोषाध्यक्ष नितिन रस्तोगी एवं पीयूष उर्फ सोनू, श्रवण कौशल ,धर्मेंद्र गुप्ता ,अमित राठौर ,नीरज राठौर, गोपाल राठौर ,अजय अग्रवाल, मुकेश दुबे, अभिषेक गुप्ता, डॉ प्रवीण रस्तोगी, साहिल खान, विनय कौशल ,सुधीर अग्रवाल, उमेश चंद बाथम ,दिनेश कुमार द्विवेदी आदि पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *