फर्रुखाबाद। कार पलटने से युवक की मौत हो गयी।साथी युवक गंभीर घायल हो गया ।हालत गंभीर होने पर सैफई रिफर कर दिया गया । घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।
बताते है कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मौदहा निवासी नरेश सिंह का 25 वर्षीय पुत्र नितेश सिंह हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करता था। वह एक माह पूर्व घर छुटटी पर आया था । नितेश रविवार को दोस्तो के साथ फर्रुखाबाद में एक मित्र के यहां जन्मदिन पार्टी में गया था।
नितेश सिंह रात्रि लगभग 9 बजे अपनी कार से वापस घर जा रहा था । नवोदय विद्यालय के निकट से जैसे ही उसकी कार गुजर रही थी तभी कार अनियंत्रित हो कर पलट गई। राहगीरों की सूचना थाना पुलिस को दी । मौके पर थाना पुलिस पहुंची। जेब में मिले आधार कार्ड से नितेश की पहिचान हो सकी। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। नितेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । युवक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था मां चंद्र कुंवर का रो रोकर बुरा हाल है।
हादसे में नितेश का एक दोस्त प्रशांत भी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका सैफ ई में इलाज केलिए भेजा गया है जहा पर उसका इलाज चल रहा है। नितेश की बहन की एक वर्ष पूर्व शादी हो चुकी हैं। चचेरे भाई राजीव ने सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने की पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि कार को ग्राम कान्हेपुर निवासी प्रशांत चला रहा था। इस घटना से पूरा गांव व परिवार में शोक की लहर है।