फर्रुखाबाद । कानून व्यवस्था से वेखौफ हो दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर महिला से दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गयी है।
बतातेे है कि कोतवाली फतेहगढ़ के जाफरी मोहल्ला निवासी बबलू कनोजिया वन विभाग में बाबू हैं। मंगलवार सुबह लगभग 7:35 उनके घर पर दो अज्ञात बदमाश आये और उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया। घर पर अकेली महिला उषा ने दरवाजा खोला। बदमाशों ने महिला से कहा कि आपका गिफ्ट आया है और मकान के अंदर का दरवाजा बंद करके महिला से पानी पिलाने की बात कही। जैसे ही महिला घुमी उससे जबरदस्ती कर हाथापाई कर गले में पहने हुई लगभग 50 हज़ार कीमत की सोने की चैन लूट ली। सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। घटना स्थल पर पहुंचकर एसओजी प्रभारी, कोतवाली फतेहगढ़ प्रभारी सचिन कुमार, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविन्द्र कुमार राय ने जांच पड़ताल की। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गयी है।