फाँसी के फंदे  पर झूलकर प्रेमी.प्रेमिका ने दे दी जान

फर्रुखाबादए । मंगलवार को एक और प्रेम कहानी का दु:खद अन्त हो गया। साथ.साथ जीने.मरने का कसमें खाने वाले दो प्रेमी युगल ने जिन्दगी से हार मानकर मौत को गले लगा लिया। प्रेमी.प्रेमिका के शव कमरे में फाँसी के फंदे पर झूलते मिले। परिजनों ने कहा है घटना से हमारा कोई सम्बन्ध नहीं। पुलिस भी मामले को प्रेम प्रंसग में आत्महत्या मान रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शमसाबाद थाना क्षेत्र मोहल्ला चौहट्टा निवासी संकेश यादव ;18 वर्ष का कस्बा की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था। संकेश अपने मकान में अकेले रहता था। उसके पिता कस्बा में ही दूसरे मकान में रहते हैं। सुबह मोहल्ले का ही संकेश का दोस्त गौतम उसके घर गया। उसने संकेश को आवाज दी तो कोई जवाब न मिलने पर वह किसी तरह दरवाजे की कुंडी खोलकर अंदर गया। उसने देखा संकेश और कस्बा निवासी उसकी प्रेमिका ;18द्ध का शव रस्सी से छत में लगे कुंडे से फंदे पर लटका था। उसके शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के परिजनों को जानकारी दी।
युवती के परिजनों ने आने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका उससे कोई संबंध नहीं है। संकेश इंटरमीडिएट तक पढ़ाई करने के बाद परिजनों के साथ खेती करता था। युवती ने हाईस्कूल तक पढ़ाई की थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामले की जांच की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम ने बताया कि प्रात: आठ बजे घटना की जानकारी मिली थी। मौके पर पुलिस व फारेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। शवों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का प्रतीत होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *