लखनऊ। बागपत में खेकड़ा कोतवाली के इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही के साथ बदसलूकी करते हुए आई लव यू बोला तो महिला पुलिसकर्मियों एसपी से शिकायत की। जाँच के बाद एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन में इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी को निलंबित कर दिया।
खेकड़ा कोतवाली पर तैनात रहे इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी के खिलाफ कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने शिकायत की थी कि इंस्पेक्टर उनके साथ बदसलूकी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते है। एक महिला सिपाही ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया था कि इंस्पेक्टर ने तीन दिन पहले उसने देर शाम अपने कार्यालय में बुलाया और वहां उसके साथ अमर्यादित बातचीत करते हुए आई लव यू कह दिया।
महिला सिपाही ने जब विरोध किया तो इंस्पेक्टर ने विरोध करने के बाद भी महिला सिपाही को आई लव यू बोला। जिस पर महिला सिपाही ने कोतवाली में हंगामा कर दिया था। महिला पुलिसकर्मियों की शिकायत के बाद एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने पुरे मामले की जाँच सीओ खेकड़ा विजय चौधरी से कराई तो मामला सत्य पाए जाने पर इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी को निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई के लिए शिकायत समिति की अध्यक्ष सीओ लाइन प्रीता को नियमनुसार सख्त कार्रवाई के लिए आदेश दिए हैं। महिला सिपाहियों ने शिकायत की जिसके बाद निलंबित किया गया है।