इन्तखाब अख्तर
फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जिले की पुलिस टीम ने अपराध व अपराधियोंशिकंजा कसने के उद्देश्य से सफाये के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार रात्रि को पुलिस मुठभेड़ में 25,000 का शातिर इनामी बदमाश दिलीप कुमार शाह निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर, थाना बरारी, जिला कटिहार राज्य बिहार को पुलिस मुठभेड़ नेे धर दबोचा । पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को शाबासी दी है।
मिली जानकारी केअनुासार बुधवर देर रात्रि थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में हथियापुर रेलवे क्रॉसिंग व अर्राहपहाड़पुर तिराहे के पास शातिर इनामी बदमाश दिलीप शाह से पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि बुधवार देर रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान तेज रफ्तार से जा रहे संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया। जिस पर बाइक सवार पुलिस पर हमलावर हो गया। पुलिस से घिरता देखकर शातिर ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी ने भी फायर झोंके। इसी बीच घेराबंदी कर पुलिस कर्मियों ने शातिर इनामी दिलीप शाह को दबोच लिया।
सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी ने बताया कि बदमाश दिलीप कुमार शाह बीते करीब तीन महीने पूर्व थाना मऊदरवाजा के सरदार खां मोहल्ले में बर्तन व आभूषण साफ करने के बहाने हुई लूटपाट की थी। शातिर इनामी दिलीप शाह थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र में लूटपाट व पुलिस मुठभेड़ के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस टीम को शाबासी दी है।