फर्रुखाबाद। जिला जज अश्वनी कुमार त्रिपाठी , संजय कुमार सिंह जिलाधिकारी, अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक , प्रवीण त्यागी सीजेएम,शिवम कुमार सचिव डीएलएसए द्वारा केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ एवम जिला कारागार फतेहगढ़ का त्रैमासिक सयुक्त निरीक्षण किया ।
केंद्रीय कारागार में कैदियों की परेड का निरीक्षण किया , जेल चिकित्सालय , पाकशाला , गौशाला का निरीक्षण किया । केंद्रीय कारागार में हरिशंकरी पौधे का रोपण किया । किसी भी बंदी ने कोई शिकायत नही की गई । जिला कारागार फतेहगढ़ में सर्वप्रथम जिला जज महोदय को सम्मान सलामी दी गई । जिला जज महोदय प्रथम आगमन पर जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया गया । सभी अधिकारियों द्वारा बाल बंदियों के अटल स्काउट दल की परेड का निरीक्षण किया । स्काउट दल की परेड की प्रशंसा की गई ।
कारागार की FSSAI द्वारा प्रमाणित फाइव स्टार रेटिंग पाकशाला में भोजन बनाने की प्रक्रिया को देखा बना हुए भोजन चेक किया । भोजन व्यवस्था , सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की गई । महिला बैरक में परेड का निरीक्षण किया महिला बंदियों को स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर दिए जा रहे कौशल विकास के अंतर्गत आचार , पापड़, स्क्वैश , जैम बनाने के प्रशिक्षण के अंतर्गत निर्मित उत्पाद का निरीक्षण किया । महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चो को मिष्ठान टाफी उपहार स्वरूप वितरित की गई । कारागार में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया । लीगल एड क्लिनिक का निरीक्षण किया आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक में भाग लिया आवश्यक दिशा निर्देश दिए । सभी निरीक्षण कर्ता अधिकारियों द्वारा कारागार की भोजन व्यवस्था, सफाई व्यवस्था , चिकित्सीय व्यवस्था , जेल के अनुशासन की प्रशंसा की गई । निरीक्षण के दौरान श्री भीमसेन मुकुंद जेल अधीक्षक, श्री विजय अनुरागी जेल डॉक्टर, अखिलेश कुमार जेलर जिला जेल, श्री बद्री प्रसाद जेलर केंद्रीय कारागार , श्री करुणेश यादव जेलर केंद्रीय कारागार एवम श्री शैलेश सोनकर, डिप्टी जेलर, अखिलेश मिश्रा डिप्टी जेलर, श्री ओमप्रकाश आर्या डिप्टी जेलर, सुरजीत सिंह डिप्टी जेलर, श्रीमती कृष्णा कुमारी, श्रीमती सरोज कुमारी उपकारापाल उपस्थिति रही ।