फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में, नलकूप की रखवाली करने वाले अधेड़ ग्रामीण की, वजनदार बस्तु,से सिर में प्रहार करके हत्या कर दी गई।
पुलिस ने आज मंगलवार को बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वुड़नामऊ का रहने वाला उम्र करीब 50 वर्ष रामकुमार कटियार कल सोमवार को रात्रि में गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर लगे नलकूप की रखवाली के लिए गया था। जहां अज्ञात हमलावरों ने वजनदार वस्तु,से उसके सिर पर प्रहार करके हत्या कर दी।आज मंगलवार जब ग्रामीण अपने खेतों की ओर गए तो नलकूप की रखवाली करने वाले ग्रामीण रामकुमार कटियार को खून से मृत अवस्था में देखा। इधर घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक ग्रामीण केशब के शव का पंचनामा भरकर, पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवाया।