भदोही व मेजवान फर्रुखाबाद की टीमों ने मैच जीतकर किया अगले चक्र में प्रवेश

डी एम ने किया रंगारंग कार्यक्रम के बीच राज्य महिला हांकी प्रतियोगिता का उद्घाटन
मेजबान फर्रुखाबाद ने पीलीभीत को दो गोलों से शिकस्त दी।
मोहनलाल  गौड़ 
फर्रुखाबाद। राज्य महिला हांकी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच में मानसी फाउंडेशन भदोही ने मेरठ इलेविन को तीन के मुकाबले चार गोलों से पराजित किया जबकि दूसरे मुकाबले में मेजबान फर्रुखाबाद ने पीलीभीत को दो गोलों से शिकस्त दी।
इससे पूर्व स्पोर्ट्स स्टेडियम गुरुवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने राज्य स्तरीय महिला हांकी प्रतियोगिता का गुब्बारे उड़ाकर उद्घाटन किया।प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ प्रतिभाग करना चाहिए। डी एम ने आयोजको को बधाई देते हुए खिलाड़ियों से खेल में अच्छा प्रदर्शन करने का आवाहन किया।जी जी आई सी को छात्राओ ने नारी सशक्तिकरण पर नाटिका व नृत्य प्रस्तुत किया।उद्घाटन मैच में भदोई और मेरठ के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।दोनो टीम निर्धारित समय तक एक एक गोल करके बराबरी पर रही।इसके बाद पेनल्टी स्ट्रोक का सहारा लिया गया।जिसमे भी मुकाबला दो दो गोल की बराबरी पर छूटा।अंतिम विकल्प के रूप में सदन डेट भदोही की टीम एक एक गोल से आगे हो गई ।इस प्रकार भदोही की टीम ने मेरठ से  तीन के मुकाबले चार गोलों से मैच जीत लिया ।दूसरे मुकाबले में मेजबान फर्रुखाबाद ने पीलीभीत की टीम को दो गोलों से शिसक्त देकर अगले चक्र में प्रवेश किया।संचालन अंजुम दुबे ने किया।कार्यक्रम में सी डी ओ एम अरुण मौली,सौरभ सिंह,अशोक कुमार चौधरी,फादर सीजू,ब्रजकिशोर दुबे,लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर,अवनींद्र सक्सेना,अफजल अहमद,लक्ष्मण टंडन, एजाज अली,कर्मवीर सिंह,अनुसूया दीक्षित, मोहन सक्सेना,नीतीश सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *