मोहनलाल गौड़
फर्रुखाबाद। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय आवास विकास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार प्रख्यात समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले जी की जयंती मनाई गई। सभी समाजवादियों ने पुष्प अर्पित किए। जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि महात्माज्योतिराव गोविंदराव फुले जी ने सितंबर 1873 में महाराष्ट्र में सत्यशोधक समाज नामक संस्था का गठन किया था।
महात्मा ज्योति राव फूले जी ने महिलाओं एवं दलितों की शिक्षा एवं उत्थान के लिए बहुत काम किए , समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान करने और विधवा विवाह के प्रबल समर्थक थे। इस अवसर पर प्रभारी डॉ नवल किशोर शाक्य, महेंद्र सिंह कटियार,ओम प्रकाश शर्मा, मसरूर खान,रमेश चंद कठेरिया,हरगोविंदयादव, आलोक यादव,पुष्पेंद्र यादव,खुर्शीद खान,नौशाद अहमद,रजनीश यादव,बिल्लू श्रीवास्तव,राकेश दिवाकर राका, बिल्लू श्रीवास्तव, बनने खान,संचालन रजत क्रांतिकारी ने किया।
इलियास मंसूरी जिला मीडिया प्रभारी मौजूद रहे