क्रिकेट टीम के चयन मेंअंडर 16के 15 तथा अंडर 14 के सभी खिलाड़ियों का चयन 

मोहनलाल गौड़ 

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के चयन हेतु जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय ट्रायल में अंडर 16 के 15 खिलाडियों का चयन एवम् 5 खिलाड़ी रिजर्व में रखे जायेंगे। जिसमे बल्लेबाजों में अभिषेक पाल ,आयुष गंगवार,आयुष सक्सेना, ध्रुव शुक्ला,कर्तव्य अघिनोत्री,ऋषभ यादव, अभय मिश्रा,सुमित सिंह,विकेट कीपर और गेंदबाजों में अभिशांत कुमार,अर्जुन गुप्ता,अब्दुल्ला आरिफ,अभिनय यादव,राजदेब शुक्ला,देवांश शाक्य,सन्नी राजपूत,रिजर्व खिलाड़ियों में अल्तमस अंसारी, उबैश मंसूरी,विश्वजीत ,ऋषभ यादव,देव त्रिपाठी इन सभी का चयन किया गया।इससे पूर्व सुबह u 14 के सभी खिलाड़ियों को भी ट्रायल मैच कराकर खेल प्रदर्शन परखा गया। अंडर 14 में चयनित खिलाडियों के बल्लेबाज में शिवप्रताप, एजाज हुसैन, प्रियांशू यादव, सकल्प चौहान, बादल पांडेय, जय अघिनोत्री तथा गेदबाजो में शिवप्रताप,अमित सिंह, पिलसान अली,अश्वनी दीक्षित विकेट कीपर चुने गए।अगले दिन 12अप्रैल सुबह को अंडर 19 के फाइनल टीम का चयन किया जाएगा। मैच में अंपायरिंग शफीकुल अंसारी,प्रमोद शुक्ला एवम स्कोरिंग जे पी सिंह ने की।जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मोहन अग्रवाल स्टेडियम कोच अमिताभ पाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *