फर्रुखाबाद । सेल्स मैन के घर के मुख्य दरवाजे का कुंडा तोड़ कर चोरो ने घर से हजारों कीनगदी व जेवर चोरी कर ले गए । सुबह जागने पर स्वजनो को जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की । पीडि़त ने थाने में तहरीर दी है े।
थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला टीलिया अहमद गंज निवासी सर्वेश गुप्ता बीती रात रविवार को पत्नी प्रभा व दोनो बेटो के साथ मकान के दूसरी मंजिल सो रहे थे । रात को किसी समय चोरों ने मुख्य दरवाजे का अंदर से कुंडा तोड़ दिया । घर के अंदर घुसकर कमरे में रखी सेफ अलमारी का लाक तोड़ कर जेवर व हजारों की नगदी चोरी कर ले गए । जब सर्वेश सुबह लगभग 5 बजे नीचे आए तो देखा दरवाजा खुला पड़ा मिला। अंदर सेफ अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। जेवर नगदी गायब थी ,देख कर दंग रहे गए ।
जानकारी होने पर मोहल्ले के आस पड़ोसी आ गए. सर्वेश ने बताया की दो सोने की अंगूठी ,एक जोड़ी झुमकी ,10 पैकट पान मसाला ,दो साड़ी लगभग 10 हजार की नगदी, पान मसाला की सेल्स मेनी करता है, पान मसाले की बिक्री के पैसे रखे थे ,घटना की पुलिस को सूचना दी । मौके पर बीबीगंज चौकी इंचार्ज किरन पाल नगर ने पहुंच कर जांच पड़ताल की पीडि़त ने मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी। चोरी की घटना से े मोहल्लेवासी दहशत में है।