फर्रुखाबाद । कमालगंज थाना पुलिस ने कमलेश हत्याकांडमें एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।यह जानकारी सोमवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में दी।उन्होंने बताया कि कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खेरे नगला निवासी कमलेश की हत्या 14 जुलाई 2023 को उसके सगे संबंधी परिवारी जनों में श्याम उर्फ सोनू व मोनू व गिरीश चन्दकी पत्नी सुशीला व सोनू की पत्नी राधा तथा गिरीश चंद ने 50लाख से अधिक खेत व मकान आदि संपत्ति को हड़पने के लिए अपने भतीजे कमलेश उम्र करीब 25 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
उन्होंने बताया कि कमलेश हत्याकांड में मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश राय ने अपने दल बल के साथ आज सोमवार प्रात: 8.05 पर थाना क्षेत्र के खुदागंज रेलवे स्टेशन सामने 100कदम दूरी पर कहीं जाने की योजना बना रहे मृतक के चाचा गिरीशचंद्र उम्र करीब 52 वर्ष व उनके पुत्र श्याम उर्फ सोनू राजपूत उम्र करीब 25 वर्ष व मोनू राजपूत उम्र करीब 22 वर्ष व चाची सुशीला राजपूत उम्र करीब 47 वर्ष तथा बहू राधा राजपूत उम्र करीब 21 बर्ष निवासी गण ग्राम खेरे नगला जनपद फर्रुखाबाद को कमलेश हत्याकांड में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि मृतक कमलेश की शादी नहीं हुई थी और उसके कोई भाई बहन नहीं था, माता-पिता की मृत्यु हो चुकी थी।