फर्रुखाबाद । इकलौते किशोर छात्र की तालाब में डूबकर हुई मौत तालाब में नहानें गया इकलौता किशोर छात्र डूब गया । ग्रामीणों नें उसे बमुश्किल निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया । परिजन शव लेकर घर चले गये।कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गदनपुर आमिल निवासी 13 वर्षीय कृष्णा पुत्र अरुण कुमार राठौर गाँव के ही तालाब में दोपहर बाद लगभग 3 बजे नहानें के लिए गया था । नहानें के दौरान अचानक वह गहरे पानी में डूब गया। जिससे चीख पुकार मच गयी। ग्रामीणों नें उसेकड़ीमसक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला और सीएचसी लेकर पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की माँ प्रीती आदि परिजनों में चीत्कार मच गयी। मृतक अपने माँ-बाप की इकलौता पुत्र था। । उसके तीन बहन हैं।