फर्रुखाबाद । अपने शौक को पूरा करनें के लिए बाइक चोरी की घटना को अंजाम देनें वाले नाबालिक सहित चार आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार किया। उनका पुलिस नें न्यायालय के लिए चालान कर दिया।थानाध्यक्ष कंपिल अशोक कुमार व उनकी टीम नें 18 चोरी की गयी बाइकों सहित आरोपी उवैश खान उर्फ लालू पुत्र पप्पू निवासी रुदायन कम्पिल, आशीष पुत्र महेश निवासी जिजौटा कम्पिल,जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रनवीर सिंह निवासी रामपुर गढिया पटियाली कासगंज के साथ एक नाबालिक को गिरफ्तार किया। एसपी विकास कुमार नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि आरोपियों नें लखनऊ, मैनपुरी, कासगंज, एटा, बदायूं आदि जनपदों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे।