फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद फर्रुखाबाद की मासिक बैठक संघ के जिला अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन संगठन के जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल ने करते हुए एजेंटा के अनुसार सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा कराई। बैठक के उपरांत शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने 6 सूत्री ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम संबोधित सौंपा।
जिसमें कहा गया कि रसोईया मानदेय, कन्वर्जन कास्ट, वितरित किए गए फलों की धनराशि का भुगतान अविलंब कराया जाए। अवकाश के दिन कार्य किए जाने के बदले उपार्जित अवकाश दिया जाए। 68500 तथा 69000 में नियुक्त शिक्षकों के सत्यापन यथाशीघ्र पूर्ण कराए जाएं। जिन शिक्षकों के सत्यापन पूर्ण हो चुके हैं ,उनका एरियर भुगतान की व्यवस्था अभिलंब की जाए। चयन वेतनमान लगाए जाने के बाद जिनके एरियर भुगतान नहीं हुए हैं, उनके एरियर का भुगतान शीघ्र कराया जाए ।
इसी के साथ शिक्षक संघ ने प्रमोशन हेतु वरिष्ठता सूची अभिलंब जारी करने की मांग करते हुए सभी लंबित समस्याओं के यथाशीघ्र समय रहते निराकरण की मांग की है।