सी डी ओ  ने ग्राम पंचायत विरसिंहपुर का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद । मुख्य विकास अधिकारी ने  ग्राम पंचायत विरसिंहपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय सहायक विकास अधिकारी-पंचायत, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान व ग्रामवासी उपस्थित रहे। निरीक्षण टिप्पणी निम्नवत् है-
1- मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम पंचायत भवन का निरीक्षण करने पर पाया गया कि पंचायत भवन का कार्य अधूरा पड़ा है, ग्राम पंचायत में पंचायत भवन स्थापित नहीं है, पंचायत भवन में मरम्मत का कार्य कराया जाना है, कमरों व मुख्य गेट में दरवाजे नहीं है, शौचालय अपूर्ण पड़े है, मरम्मत व रंगाई-पुताई का कार्य कराया जाना है तथा कमरों के बाहर मलवा को हटवाकर साफ-सफाई करायी जानी है।

मौके पर उपस्थित ग्राम सचिव द्वारा बताया गया कि पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन में कार्य नहीं होने दिया जा रहा है। कई बार निर्देशित करने के बावजूद ग्राम पंचायत में पंचायत भवन की स्थापना न होना अत्यन्त ही खेदजनक है। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देशित किया गया कि 07 दिवस में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा 15 दिवस में ग्राम पंचायत में नियमानुसार पंचायत भवन की स्थापना कराना सुनिश्चित करायें।

2- मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय, विरसिंहपुर का निरीक्षण करने पर विद्यालय में कोई छात्र उपस्थित नहीं पाया गया। निरीक्षण के समय रसोईया श्रीमती नन्ही व गुड्डी देवी उपस्थित पायी गयीं, उपस्थित रसोइया द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 01 ही अध्यापिका श्रीमती नीलम राठौर हैं, जो आज अवकाश पर हैं, जिस कारण विद्यालय में आज पठन-पाठन कार्य नहीं हो सका। कुछ बच्चे विद्यालय आये थे, जो भोजन करके घर चले गये। मुख्य विकास अधिकारी ने के विद्यालय में पहुँचने के पश्चात, कुछ बच्चे विद्यालय में उपस्थित हुए बच्चांे के द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 01 ही अध्यापिका हैं, उनके द्वारा विद्यालय में अच्छी तरह से पढ़ाया जा रहा है तथा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कराये जाते हैं। विद्यालय में एकल शिक्षक होने के कारण उपस्थित बच्चों के द्वारा अन्य शिक्षक की मांग की गई।
विद्यालय में एकल शिक्षिका के अवकाश पर होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी, राजेपुर को किसी अन्य शिक्षक को लगाकर विद्यालय खुलवाकर शिक्षण कार्य सुचारू रूप कराना चाहिए था, जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी, राजेपुर द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद को निर्देशित किया जाता है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी, राजेपुर से उक्त के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

3- मुख्य विकास अधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, विरसिंहपुर के निरीक्षण के पश्चात प्राथमिक विद्यालय, विरसिंहपुर के निरीक्षण हेतु जाने पर प्राथमिक विद्यालय के मार्ग पर पानी भरा पाया गया। प्राथमिक विद्यालय के मार्ग में बहुत कीचड़ व पानी भरा हुआ है, जिससे विद्यालय जाने के लिए मार्ग के किनारे पर बनी नाली के ऊपर से निकलना पड़ता है।

मौके पर उपस्थित पूर्व प्रधान द्वारा बताया गया कि कुछ ग्रामवासियों द्वारा तालाब को पाटकर कब्जा कर लिया है, जिस कारण पानी नहीं निकल पा रहा है,।  उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा स्वयं तालाब के पास अपना घर बना लिया है। ।मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के पश्चात उक्त मार्ग से होकर तालाब का निरीक्षण किया गया, तालाब का निरीक्षण करने पर पाया गया कि पूर्व ग्राम प्रधान का आवास तालाब के किनारे पर बना हुआ है। पूर्व ग्राम प्रधान के आवास के पास में ही सामुदायिक शौंचालय का निर्माण कराया गया, जिस पर पूर्व प्रधान द्वारा ताला लगा रखा है तथा सा0 शौंचालय के गेट पर लकड़ी व कण्डों का ढेर लगे पाये गये, जिससे सामुदायिक शौंचालय का प्रयोग नहीं हो रहा है।

उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा सा0शौं0 का निर्माण तालाब के किनारे पर इसलिए कराया गया है ताकि पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा तालाब के किनारे किया गया अतिक्रमण न हटाया जा सके। ग्राम पंचायत में पानी के निकास हेतु समुचित व्यवस्था कराये जाने एवं ग्राम समाज की भूमि/तालाब को कब्जा मुक्त कराये जाने की आवश्यकता है।
4- मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पर पाया गया कि विद्यालय में कायाकल्प का कार्य अपूर्ण है, विद्यालय में शौचालय अधूरे पड़े हैं, कक्षा-कक्षों में टाइलीकरण नहीं हुआ है तथा विद्यालय में रंगाई-पुताई भी नहीं है। विद्यालय के बच्चों से गणित के सवाल लगवाने पर बच्चों द्वारा सभी सवाल ठीक तरह से हल किये गये, विद्यालय में शिक्षण कार्य ठीक ढंग से हो रहा है।
उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि पूर्व ग्राम प्रधान ही वर्तमान समय में ग्राम पंचायत में प्रधानी का कार्य देख रहे हैं। वर्तमान प्रधान से उक्त के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी, जिसके सम्बन्ध में वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इससे स्पष्ट है कि ग्राम प्रधान द्वारा अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वान्ह नहीं किया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी, फर्रूखाबाद ग्राम का स्थलीय निरीक्षण कर समस्त बिन्दुओं की समीक्षा करने के उपरान्त नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *