फर्रुखाबाद । नक्श थियेटर ने चार दिवसीय निशुल्क एक्टिंग वर्कशाप का किया आयोजन रंगमंचीय संस्था नक्श थिएटर द्वारा अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए चार दिवसीय निशुल्क एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया ।देर शाम को नगर के मेमरान स्थित नक्श फिल्म एवं एक्टिंग स्टूडियों में संस्था के अध्यक्ष अमित सक्सेना ने भगवान नटराज व गणेश का पूजन कर फ्री एक्टिंग वर्कशॉप का शुभारंभ किया ।
वर्कशॉप (कार्यशाला) के पहले दिन राज गौरव पाण्डेय ने अभिनय में रुचि रखने वाले युवाओं का परिचय दिया। इसके बाद अभिनय का प्रशिक्षण दे रहे एक्टर डायरेक्टर अमित सक्सेना ने कहा कि अभिनय एक अनंत साधना है, कलाकार जीवन भर विभिन्न परिस्थितियों का सामना करता है । कोई भी व्यक्ति एक दिन में कलाकार नहीं बन सकता,लेकिन एक दिन जरूर बन सकता है। किसी भी सफल कलाकर के पीछे उसके जीवन की लम्बी संघर्ष यात्रा होती है, जन्म से लेकर मृत्यु तक हर कोई अभिनय करता रहता है । अभिनय कला व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करती है ।
इसी के साथ अभिनय के गुण,शब्दों के उच्चारण डिक्शन और नुक्ता के प्रयोग अभिनेता की आवाज किस तरह से डेकोरेट की जाती है उसके लिए प्रक्टिस कराई गई । जिला परियोजना निदेशक नमामि गंगे अधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि युवाओं को बिना किसी झिझक के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। राष्ट्र सेवक रोहित दीक्षित ने वर्कशॉप में आए सभी लोगों का स्वागत किया ।इस अवसर पर कांति कश्यप इलाहबाद,अंकित गुप्ता,हर्षित दीक्षित, उमंग मिश्रा,प्रिया राजपूत, विकास त्रिवेदी,आर्यन तिवारी, शैली दिवाकर ,डॉक्टर कमल सिंह गौतम,आदि मौजूद रहे वर्कशॉप की व्यवस्था धीरज मौर्या, दिलीप कश्यप, नेहा सक्सेना ने संभाली।